बरेली: परसाखेड़ा में अज्ञात शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा रोड नंबर 1 पर एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक मानसिक मंदित था और कई दिनों से परसाखेड़ा …
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा रोड नंबर 1 पर एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक मानसिक मंदित था और कई दिनों से परसाखेड़ा में ही घूम रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसे कोई पहचान नहीं सका। मृतक केसरिया रंग की टीशर्ट व काले रंग की पैंट पहना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-बरेली: प्राथमिक स्कूल के जर्जर हुए कमरे, 75 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षिका