डीएम की फटकार पर नहीं सुधरे एसडीएम, वकीलों ने दी कलम बंद हड़ताल की चेतावनी

बहराइच, अमृत विचार। तहसील मिहिपुरवा के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम के अड़ियल रुख को लेकर बैठक की। सभी ने कहा कि डीएम की फटकार के बाद भी एसडीएम की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में आंदोलन ही अब एकमात्र सहारा है। गौरतलब है कि आदर्श बार एसोसिएशन तहसील मिहिपुरवा के अधिवक्ता एसडीएम …
बहराइच, अमृत विचार। तहसील मिहिपुरवा के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम के अड़ियल रुख को लेकर बैठक की। सभी ने कहा कि डीएम की फटकार के बाद भी एसडीएम की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में आंदोलन ही अब एकमात्र सहारा है।
गौरतलब है कि आदर्श बार एसोसिएशन तहसील मिहिपुरवा के अधिवक्ता एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की कार्यशैली से नाराज हैं। सभी एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर 13 जून से आंदोलन कर रहे हैं। तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वकीलों के आंदोलन को देखते हुए 20 जून को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा वार्ता करवाई गई। साथ ही एसडीएम को फटकार लगाई गई थी। इसके बाद भी एसडीएम कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है।
इसको लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सभी ने बैठक की। अध्यक्ष ने कहा कि एसडीएम की ओर से लगाए कर्मी की ओर से अभद्र व्यवहार के साथ रुपए की मांग की जा रही है। उसमें कोई सुधार नहीं आया है। ऐसे में अब सभी कलम बंद हड़ताल करने को बाध्य हैं। जिसके तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार वर्मा, पंकज कुमार मौर्य, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।