लखनऊ : मडियांव पुलिस की केस डायरी में रहस्य बना ललितमोहन हत्याकांड

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर शिंकजा कसने के साथ लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए पुलिस को आदेश दिया था। इसके बावजूद पुलिस की तफ्तीश में कई मामले ठंडे बस्ते में समां गए हैं। राजधानी लखनऊ में एक बहुचर्चिच ललित मोहन हत्याकांड मजह रहस्य बन चुका है। गौरतलब …
अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर शिंकजा कसने के साथ लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए पुलिस को आदेश दिया था। इसके बावजूद पुलिस की तफ्तीश में कई मामले ठंडे बस्ते में समां गए हैं। राजधानी लखनऊ में एक बहुचर्चिच ललित मोहन हत्याकांड मजह रहस्य बन चुका है।
गौरतलब है कि 17 फरवरी 2020 को मडियांव थानाक्षेत्र के एसबीआई कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी ललित मोहन पांडे की बदमाशों घर में घुस कर चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। बता दें कि बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए ललित मोहन के गले व कलाई की नस को कट दिया था। इसके अलावा आखों को भी चाकूओं से गोदकर फाड़ दिया था।
इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड को पांच महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस पर्दाफाश करना तो दूर पुलिस कातिलों को ट्रेस तक नहीं कर पाई है। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मामला तुल पकड़ने लगा तब पुलिस की तफ्तीश में तेजी आई। इसी कड़ी में पुलिस को रिटायर्ड बैंककर्मी के घर के बाहर हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज हाथ लग गई।
जिसके आधार पर पुलिस ने कातिलों का स्केच तैयार किया। इसके बाद स्केच को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर सार्वजनिक कर दिया। वहीं हत्यारों पर 20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती दौर में पुलिस ने हत्यारों के स्केच को कई स्थानों पर चस्पा करते हुए आसपास के जनपदों में भेज दिया गया था।
हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से ईनाम की राशि 25 हजार भी कर दी थी। इनके बावजूद पुलिस का सूचना तंत्र कहीं न कहीं नाकाम साबित हुआ है। अब तक पुलिस को कातिलों का सुराग हाथ नहीं लग सका है। यही वजह है यह हत्याकांड मड़ियांव पुलिस की केस डायरी में एक रहस्य बन चुका है। इस सम्बन्ध में मंडियांव थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि ललित मोहन हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। आस-पास के जनपदों से सूचनाएं जुटाई जा रही है ताकि पुलिस को कातिलों के बारे में एक ठोस जानकारी मिले।
यह भी पढ़ें- बरेली: नारको टेस्ट से खुलेगा मानसिक चिकित्सालय में हुई टेलर की हत्या का राज