झारखंड में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ी

झारखंड में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ी

रांची। झारखंड में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट ने पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि 5 जुलाई के लिए …

रांची। झारखंड में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट ने पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि 5 जुलाई के लिए बढ़ा दी।

अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में विगत 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिनों तक ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कंेद्रीय कारा भेज दिया गया है।

इससे पहले भी 8 जून को उन्हें वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही ईडी की कोर्ट में पेश किया गया था और आज दूसरी बार उन्हें वर्चुअल माध्यम से जेल से ही ईडी कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है। इस मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार की भी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है।

ईडी की टीम ने सुमन कुमार को भी 13 दिनों के लिए रिमांड पर पूछताछ की थी। इधर, ईडी की ओर से आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में जुटी है। बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में ईडी की ओर से पूजा सिंघल के अदालत स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।

ईडी को पूजा सिंघल और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापेमारी और कई लोगों से पूछताछ के बाद प्रवर्त्तन निदेशालय को पूजा सिंघल के विरूद्ध कई साक्ष्य मिले हैं, उसी के आधार पर अब आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि ईडी की टीम यदि निर्धारित अवधि के भीतर अदालत में आरोप दाखिल करने में सफल नहीं होती है, तो पूजा सिंघल को जमानत सकती है।

ये भी पढ़ें- राजनीतिक हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया विधानसभा भंग होने का संकेत, आज इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे

ताजा समाचार

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की यूपी में हुई एंट्री, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात मचाएगा तबाही, अलर्ट जारी
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल का तांडव जारी! हवाई हमले में मारे गये 43 फिलिस्तीनी
JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद और उसके आका अब बच नहीं पाएंगे
Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान