महाराष्ट्र संकट पर सिंधिया बोले- केवल सत्ता की भूख के आधार पर यह आघाडी गठबंधन बना है

महाराष्ट्र संकट पर सिंधिया बोले- केवल सत्ता की भूख के आधार पर यह आघाडी गठबंधन बना है

ग्वालियर। महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन से यह सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन बना है, उसी दिन से इसमें शामिल तीनों दलों में मतभेद रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल सत्ता की भूख के आधार पर यह आघाडी गठबंधन …

ग्वालियर। महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन से यह सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन बना है, उसी दिन से इसमें शामिल तीनों दलों में मतभेद रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल सत्ता की भूख के आधार पर यह आघाडी गठबंधन बना है। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे कुछ अन्य विधायकों के साथ एकांतवास में चले गए हैं और उन्होंने संभवत: सूरत के एक होटल में डेरा डाल लिया है। ग्वालियर में भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने आये सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, शुरूआत से अघाड़ी का जो यह गठबंधन बना है, वह अपने आप में ही विचलित हो चुका है।

महाराष्ट्र में जिस दिन से अघाड़ी सरकार बनी है, उसी दिन से ही (इसमें शामिल गठबंधन के) नेताओं में मतभेद हैं। उन्होंने कहा, इस सरकार में न तो कोई विचारधारा है, न सोच है, न आगे की कार्यशैली और न ही सिंद्धात। ये केवल सत्ता और कुर्सी पकड़ने की चिंता और भूख के आधार पर यह आघाडी बनी है।

महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘यह दरार आज की दरार नहीं है। जिस दिन से यह अघाडी बनी है उस दिन से यह दरार पड़ गयी। ’’ एमवीए गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के बाद जो दृश्य सामने आया है, उससे पता चलता है कि इनमें खलबली मची है और के तीनों दल स्थिर नहीं है।

ये भी पढ़ें- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे पीएम मोदी

 

 


ताजा समाचार

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video