हल्द्वानी: अब रकसिया नाले के पुल के ऊपर शिफ्ट होगी पेयजल लाइन

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्री मानसून दस्तक दे चुका है और मानसून ज्यादा दूर नहीं है। सोमवार को बारिश हुई तो जल संस्थान के अधिकारियों की भी नींद टूटी। अब रकसिया नाले के अंदर से जा रही पेयजल लाइन को पुल के ऊपर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस काम में सात लाख …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्री मानसून दस्तक दे चुका है और मानसून ज्यादा दूर नहीं है। सोमवार को बारिश हुई तो जल संस्थान के अधिकारियों की भी नींद टूटी। अब रकसिया नाले के अंदर से जा रही पेयजल लाइन को पुल के ऊपर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस काम में सात लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस लाइन से गौला का पानी बिठौरिया नंबर वन और दमुवाढूंगा में सप्लाई किया जाता है।
बरसात के दिनों में रकसिया नाले में भी बरसाती पानी का बहाव तेज हो जाता है। धारा इतनी तेज बहती है कि नाले में पेयजल लाइनें तक प्रभावित हो जाती हैं। कई बार लाइनों के भी बह जाने की समस्या से लोगों को दुश्वारियां सहनी पड़ती हैं। यहां के रहने वाले राहुल कुमार का कहना है कि खासतौर पर चंबल पुल पर यह दिक्कत बनी रहती है।
लाइन टूटने से लीकेज की दिक्कत और बरसात का पानी घरों में पहुंचने की समस्या भी रहती है। पानी का बहाव ज्यादा रहने की वजह से कई-कई दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहती है। जल संस्थान अब इस लाइन को पुल के ऊपर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। एई एलएम पांडे ने बताया कि डेढ़ सौ मीटर लाइन को शिफ्ट किया जाना है।
चंबल पुल के नीचे गौला की आठ इंच लाइन को अंदर से बाहर शिफ्ट किया जाना है। इससे बारिश के दौरान लाइन टूटने की दिक्कत नहीं रहेगी।
– एसके श्रीवास्तव, ईई, जल संस्थान