कानपुर: आईआईटी के दो छात्र गंगा में डूबे, गोताखोरों ने एक को बचाया, एक मिला शव
अमृत विचार, कानपुर। आईआईटी के दो छात्र गंगा में डूब गए। जिसमें से एक को बचा लिया गया है। पुलिस और गोताखोर ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। डूबा छात्र राजस्थान का रहने वाला है। संस्थान में पांचवें सेमेस्टर का छात्र है। …
अमृत विचार, कानपुर। आईआईटी के दो छात्र गंगा में डूब गए। जिसमें से एक को बचा लिया गया है। पुलिस और गोताखोर ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। डूबा छात्र राजस्थान का रहने वाला है। संस्थान में पांचवें सेमेस्टर का छात्र है। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय के मुताबिक आईआईटी कानपुर के दस छात्रों का समूह गंगा बैराज घूमने गया। यहां से छात्र कोहना थाना क्षेत्र के कल्लूपुरवा की ओर नहाने लगे। अचानक गहराई अधिक होने से दो छात्र डूबने लगे। अन्य छात्रों ने शोर मचाया, जिसके बाद घाट के पास मौजूद गोताखोरों ने एक को बचा लिया। उसे अस्पताल भेजा गया है।
जिस जगह छात्र नहा रहे थे, उस जगह बहाव भी तेज था। दूसरा छात्र गहराई में समा गया। डूबने वाले छात्र का नाम चंचल है। वह राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला है। सूचना मिलने पर कोहना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र की तलाश के लिए गोताखोर पानी में उतरे पर वह नहीं मिला। मौके पर पुलिस व रेस्क्यू टीम के साथ अन्य छात्र और गोताखोर चंचल कुमार को खोजने में लगे रहे।
साथी के डूबने से उसके साथ गए अन्य छात्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोताखोरों का कहना है कि पानी का बहाव बहुत तेज है, फिर भी छात्र को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। आईआईटी के अधिकारियों के मुताबिक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। छात्र सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना के बाद संस्थान में शोक है। फैकल्टी और छात्रों ने दुख जताया।
पढ़ें-कानपुर: गंगा बैराज पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल