बरेली: एसएसपी ऑफिस के सामने मिला लावारिस सूटकेस, मचा हड़कंप

बरेली: एसएसपी ऑफिस के सामने मिला लावारिस सूटकेस, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी ऑफिस के सामने दो कारों के बीच काला सूटकेस रखा होने की सूचना पर हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि सूटकेस जिस व्यक्ति का था वह उसे भूल गया था। पुलिस ने सूटकेस मालिक के सुपुर्द कर दिया। शनिवार काे एसएसपी कार्यालय के …

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी ऑफिस के सामने दो कारों के बीच काला सूटकेस रखा होने की सूचना पर हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि सूटकेस जिस व्यक्ति का था वह उसे भूल गया था। पुलिस ने सूटकेस मालिक के सुपुर्द कर दिया। शनिवार काे एसएसपी कार्यालय के सामने खड़ी कार के मालिक ने देखा कि एक काला सूटकेस उसकी कार के बराबर में रखा हुआ था। पुलिस ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। बम निरोधक दस्ते को बुलाने पर पता चला कि सूटकेस में कागजात रखे हुए हैं। कुछ देर बाद सूटकेस का मालिक आ गया। सूटकेस पीलीभीत में रहने वाले युवक का था।

ये भी पढ़ें- बरेली: भवन स्वामी 30 जून तक करें टैक्स जमा, जारी होंगे नोटिस

 

 

ताजा समाचार