पिथौरागढ़: झूलाघाट में बिजली गुल, हाई वोल्टेज से उपकरण फुंके

पिथौरागढ़, अमृत विचार। झूलाघाट क्षेत्र में हाई वोल्टेज से लोगों के बिजली से संचालित होने वाले उपकरण फुंक गये। जिसके चलते लोगों को हजारों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। व्यापार संघ के सदस्य दीपक इजरवाल ने बताया कि गुरुवार देर शाम अचानक वोल्टेज बढ़ गई। जिससे मुकेश …
पिथौरागढ़, अमृत विचार। झूलाघाट क्षेत्र में हाई वोल्टेज से लोगों के बिजली से संचालित होने वाले उपकरण फुंक गये। जिसके चलते लोगों को हजारों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
व्यापार संघ के सदस्य दीपक इजरवाल ने बताया कि गुरुवार देर शाम अचानक वोल्टेज बढ़ गई। जिससे मुकेश लाल, बृजेश, दीपक समेत कई लोगों के घरों में लगे फ्रिज, बल्ब और पंखे समेत कई अन्य उपकरण जल गए। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इधर, ऊर्जा निगम के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार ने बताया घरेलू बिजली लाइन की एक फेज में फॉल्ट आने से वोल्टेज बढ़ गया था। जिसे ठीक किया जा रहा है।