काशीपुर: डीजल के अभाव में बंद मिला जनरेटर, अंधेरे में बैठा स्टॉफ

काशीपुर: डीजल के अभाव में बंद मिला जनरेटर, अंधेरे में बैठा स्टॉफ

काशीपुर, अमृत विचार। एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. प्रमेंद्र तिवारी के जाने के बाद करीब एक पखवाड़े से पद रिक्त चल रहा था। शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे सीएमओ के निर्देश पर डॉ. तपन शर्मा बाजपुर रोड स्थित पीएचसी नारायण नगर …

काशीपुर, अमृत विचार। एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. प्रमेंद्र तिवारी के जाने के बाद करीब एक पखवाड़े से पद रिक्त चल रहा था।

शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे सीएमओ के निर्देश पर डॉ. तपन शर्मा बाजपुर रोड स्थित पीएचसी नारायण नगर काशीपुर का पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो स्टाफ अंधेरे में बैठा मिला। निरीक्षण करने पर पता चला कि बत्ती गुल और केंद्र में इनवर्टर की व्यवस्था तक नहीं मिली। केंद्र में हर तरफ अव्यवस्थाएं मिली।

जनरेटर कक्ष में गंदगी का अंबार लगा देख नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान एक महिला प्रसव संबंधी सलाह लेने के लिए पहुंची। उन्होंने तुरंत डीजल की व्यवस्था कराकर जनरेटर शुरू कराया। इसके बाद महिला को डॉक्टर ने सलाह देकर घर भेज दिया। करीब दो घंटे तक उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा।

बता दें कि डॉ. प्रमेंद्र तिवारी 28 दिसंबर 2018 से केंद्र प्रभारी रहे। उन्होंने 31 मई को उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से त्यागपत्र देकर अपने मूल निवास भोपाल चले गए हैं। अब वह सीएचसी त्योंदा जिला विदिशा भोपाल में अपनी सेवा दे रहे हैं। केंद्र प्रभारी डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि केंद्र में बहुत कमियां हैं। जिन्हे ठीक किया जाएगा।

वर्ष 2017 से पूर्व भी वह यहां रहे हैं। उस समय करीब 40 साधारण प्रसव होते थे, जो अब मात्र 2-3 हो रहे हैं। बिजली जाने के बाद केंद्र में निरंतर आपूर्ति के लिए इनवर्टर खरीदने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही व्यवस्था दुरस्त की जाएगी।