गाेरखपुर: खाकी के पहरे में सजदे में झुके सिर

गाेरखपुर: खाकी के पहरे में सजदे में झुके सिर

अमृत विचार, गोरखपुर। शहर ने जुमे की नमाज के बाद अमन का पैगाम दिया। नमाजियों ने आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया। समझदारी का परिचय देने की अपील मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी, मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी,मौलाना मोहम्मद अहमदनिजामी, हाफिज रहमत अली निजामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, …

अमृत विचार, गोरखपुर। शहर ने जुमे की नमाज के बाद अमन का पैगाम दिया। नमाजियों ने आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया। समझदारी का परिचय देने की अपील मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी, मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी,मौलाना मोहम्मद अहमदनिजामी, हाफिज रहमत अली निजामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, हाफिज नजरे आलम आदि धर्मगुरुओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने की जिसका सुखद नतीजा अमनो शांति के रूप में नजर आया।

सुबह से ही प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे तथा पुलिसिया गश्त जारी रही। इस दौरान ड्रोन कैमरों से नज़र रखी गई। साथ ही जिले के आला अधिकारी पल-पल की खबर लेते दिखे। चारों तरफ का माहौल शांत रहा। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक जुमा की नमाज़ शहर की बड़ी-छोटी मस्जिदों में अदा की गई। मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी गई। सभी ने इमाम के साथ मिलकर पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया।

मुस्लिम मोहल्लों में आम दिनों के मुकाबले ज्यादा पुलिसिया चहल पहल रही। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती रोड, जामा मस्जिद उर्दू बाजार, हकीम वसी अहमद मस्जिद शाह मारूफ, नखास चौक पर एहतियातन ज्यादा पुलिस नजर आई। तमाम आला अधिकारी व उलमा किराम शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते दिखे। उक्त मस्जिदों में सामान्य जुमा की नमाज़ की तरह नमाजी अपने मामूल के मुताबिक पहुंचे। जुमा की नमाज खत्म होने के बाद प्रशासन ने लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया। चौराहों पर यही हाल रहा। जुमा की नमाज़ के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। समाजसेवी आदिल अमीन, शाकिर अली सलमानी आदि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करते दिखे।

यह भी पढ़े-अयोध्या: जुमे की नमाज पर पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की शांति की अपील

ताजा समाचार