बहराइच: न्याय के लिए भटक रहा किसान, नहीं हो रही पैमाईश

अमृत विचार, बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक किसान ने दोबारा खेत का पैमाईश कराया। लेखपाल ने दूसरे किसान के खेत की लगभग दो बीघा जमीन विपक्षी के नाम कर दी। अब पीड़ित किसान न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। मटेरा थाना …
अमृत विचार, बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक किसान ने दोबारा खेत का पैमाईश कराया। लेखपाल ने दूसरे किसान के खेत की लगभग दो बीघा जमीन विपक्षी के नाम कर दी। अब पीड़ित किसान न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी राधेकिशन ने खेत की पैमाईश वर्षों पूर्व कराई। लेखपाल ने जमीन नाप दी। जिस पर राधे किशन का कब्जा है। राधे किशन ने पुनः जमीन की पैमाईश के लिए पत्र दिया। जिसमें सप्ताह भर पूर्व हल्का लेखपाल राज कुमार वर्मा ने दोबारा खेत की पैमाईश करते हुए पड़ोसी समोखन पुत्र अयोध्या प्रसाद के खेत की दो बीघा जमीन राधे किशन के खेत में निकाल दी।
जबकि वहां तक राधे किशन की खेत भी नहीं है। परेशान किसान ने खेत की पैमाईश के लिए एसडीएम और लेखपाल को पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब पीड़ित ने डीएम को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। इस मामले में लेखपाल राज कुमार वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि एसडीएम कोर्ट के आदेश पर जमीन की माप की गई है। दोबारा मेडबंदी के लिए पैमाईश हुई है।
पढ़ें-तालाब की पैमाईश करने गए लेखपाल की जमकर हुई पिटाई, गुस्साए लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार