बागेश्वर: लोनिवि की लापरवाही से धपोलासेरा-बाजड़ मोटर मार्ग बदहाल

बागेश्वर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के अधीन धपोलासेरा-बाजड़ मोटर मार्ग विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। मार्ग में जगह-जगह आया मलबा मार्ग को संकरा बना रहा है। साथ ही मार्ग में अब तक डामरीकरण तक नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व दुर्घटना की आशंका बनी …
बागेश्वर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के अधीन धपोलासेरा-बाजड़ मोटर मार्ग विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। मार्ग में जगह-जगह आया मलबा मार्ग को संकरा बना रहा है। साथ ही मार्ग में अब तक डामरीकरण तक नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
बाजड़ के ग्रामीण महिप सिंह, महिपाल धपोला, नरेंद्र सिंह, गोकुल सिंह ने बताया कि लंबे आंदोलन के बाद लोनिवि ने धपोलासेरा से बाजड़ तक लगभग पांच किमी का निर्माण कई साल पहले करवाया था लेकिन इसके बाद सुध नहीं ली। मार्ग में जगह-जगह मलबा आया है लेकिन विभाग इसे हटाने की कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार पूर्ववर्ती सरकारों व प्रशासन से मांग की गई थी लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। बताया कि मार्ग में मलबा आने से सड़क कई स्थानों पर और अधिक संकरी हो गई है और दुर्घटना का जोखिम बना हुआ है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र मोटर मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है।
मोटर मार्ग की दशा सुधारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग को सुधारने के लिए लोनिवि अधिकारियों को आदेश दिए जाएंगे। शीघ्र ही मार्ग को सही कराया जाएगा। – सुरेश गड़िया, विधायक