अयोध्या: हरी सब्जियों के गिरे भाव, मुश्किल में किसान

अयोध्या: हरी सब्जियों के गिरे भाव, मुश्किल में किसान

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आने से ग्राहकों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। आलम यह है  कि सप्ताह भर पहले 20 रुपये किलो मिलने वाली तरोई मंडी में 4 से 5 रुपये किलो बिक रही है। यही हाल लौकी, करेला, कद्दू, पालक व चौराई का भी है। …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में हरी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आने से ग्राहकों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। आलम यह है  कि सप्ताह भर पहले 20 रुपये किलो मिलने वाली तरोई मंडी में 4 से 5 रुपये किलो बिक रही है। यही हाल लौकी, करेला, कद्दू, पालक व चौराई का भी है। सब्जियों की आवक बढ़ जाने से दाम काफी कम हो गए हैं। हालांकि दाम सिर्फ नगर की मंडी में ही कम हैं, गली-गली में फुटकर में सब्जी बेचने वालों की लूट-खसोट अब भी जारी है।

सब्जियों के दाम घटने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सब्जियों के दाम कम होने से सिंचाई का पैसा नहीं निकल पा रहा है। अयोध्या थोक सब्जी मंडी में तरोई 20 से 25 रुपये पसेरी मिल रही है। 20-40 रुपए किलो बिकने वाली भिंडी 10 रुपए प्रति किलो और करेला भी 10 रुपए पर आ गया है।

मंडी के आढ़तियों ने बताया कि बीते दस दिनों में हरी सब्जियों की आवक काफी अधिक बढ़ गई है, जिसके चलते सब्जियों दामों में भारी कमी आयी है। साकेत सब्जी फल व्यापार मंडल मदन प्रकाश मौर्या ने बताया कि टमाटर, शिमला मिर्च, परवल व कुछ सब्जियों को छोड़ दें, तो अन्य हरी सब्जियों के थोक रेट पहले के मुकाबले काफी कम हो गए है।

किसानों को फसल की लागत नहीं मिल रही

कुमारगंज से तरोई बेचने नाका स्थित सब्जी मंडी पहुंचे अवधेश ने बताया कि आढ़ती उनकी सब्जियां सस्ते दामों में ले रहे हैं। मिल्कीपुर के रामउजागर ने बताया कि सब्जियों के बहुत कम दाम मिल रहे हैं, जिससे फसलों की सिंचाई करना भी मुश्किल हो रहा है।

दर्शन नगर के जय बहादुर यादव ने कहा कि डीजल महंगा हो गया, भीषण गर्मी के चलते दूसरे दिन सब्जियों की सिंचाई करनी पड़ती है, लेकिन मंडी में लागत के अनुरूप दाम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है।

पढ़ें-अयोध्या: हरी सब्जियों की आवक तेज, भाव जमीन पर, गर्मी के कारण टमाटर हुआ महंगा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में