हल्द्वानी: कैंची मेले के लिये रोडवेज की 10 अतिरिक्त बसों का संचालन

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कैंची मेले के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, दूनागिरी मार्ग की नियमित सेवा वाली बसों को भी भवाली तक चलाया जा रहा है। इससे पर्वतीय मार्ग की बसों का संचालन दो दिन ठप रहेगा। वहीं, दिल्ली रूट पर भीड़ बढ़ने के कारण …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कैंची मेले के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, दूनागिरी मार्ग की नियमित सेवा वाली बसों को भी भवाली तक चलाया जा रहा है। इससे पर्वतीय मार्ग की बसों का संचालन दो दिन ठप रहेगा।
वहीं, दिल्ली रूट पर भीड़ बढ़ने के कारण अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। कैंची धाम में बुधवार को विशाल मेले का आयोजन होना है। इसके मद्देनजर रोडवेज की ओर से 10 बसों का संचालन किया गया है। मंगलवार से ही बसों को नैनीताल होते हुए भवाली भेजा गया।
कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, दूनागिरी, जौरासी, जंगलियागांव रूट पर चलने वाली बसों को भी लगाया गया है। हल्द्वानी डिपो से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह से ही बसअड्डे से भवाली तक बसों को रवाना करने का क्रम शुरू हो जाएगा।
बताया गया कि भवाली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करने के कारण पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, दूनागिरी, जौरासी आदि मार्गों पर दो दिन रोडवेज बसों का संचालन ठप रहेगा। इधर मंगलवार को दिल्ली रूट पर भी यात्रियों की भीड़ रही। डिपो इंचार्ज ने बताया कि मुरादाबाद तक जाने वाली बसों को एक चक्कर के बाद दिल्ली भेजा जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।