NPL में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और कम पढ़ें लिखे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल NPL ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। बता दें राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा इस भर्ती के तहत तकनीशियन (I) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान …
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और कम पढ़ें लिखे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल NPL ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। बता दें राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा इस भर्ती के तहत तकनीशियन (I) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 3 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए।
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nplindia.org पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके बाद वह होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 3: अब यहां दिए ग संबंधित पद के सामने क्लिक करें।
- स्टेप 4: इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए पते पर आवेदन पत्र भेजें।
ये भी पढ़ें- एम्स जोधपुर में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन