बहराइच: खेत से अज्ञात शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त
नानपारा/बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर में स्थित एक ग्रामीण के खेत में 45 वर्षीय युवक का दो से तीन दिन पुराना शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर रघुनाथपुर में पुलिया के निकट खेत स्थित है। खेत में एक 45 वर्षीय ग्रामीण का …
नानपारा/बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर में स्थित एक ग्रामीण के खेत में 45 वर्षीय युवक का दो से तीन दिन पुराना शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर रघुनाथपुर में पुलिया के निकट खेत स्थित है। खेत में एक 45 वर्षीय ग्रामीण का शव पड़ा मिला।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम दवन मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से शव की पहचान कराई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।।जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। उधर खेत में शव मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: सुहागन होकर भी विधवा रही…पति ने मौत पर भी मुखाग्नि न दी