इटावा: कार और बस में हुई भीषण भिड़ंत, चार की मौत, पांच घायल

इटावा। बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा के परिवार के तीन लोगों समेत चार की सड़क हादसे मे मौत हो गई। हादसा औरैया जिले के बेला में कार व रोडवेज बस की भिड़ंत के चलते हुआ। कार सवार लोग लवेदी थाना क्षेत्र के उग्गरपुर गांव के एक ही परिवार के लोग दशहरा पर गंगा नहाकर …
इटावा। बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा के परिवार के तीन लोगों समेत चार की सड़क हादसे मे मौत हो गई। हादसा औरैया जिले के बेला में कार व रोडवेज बस की भिड़ंत के चलते हुआ।
कार सवार लोग लवेदी थाना क्षेत्र के उग्गरपुर गांव के एक ही परिवार के लोग दशहरा पर गंगा नहाकर वापस आ रहे थे। मृतकों में दो महिला और 7 साल का मासूम और कार चालक हैं।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार बस व कार दोनों ही काफी तेज स्पीड में थीं और आमने सामने आ जाने के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सके। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार बस के नीचे फंस कर रह गई। बाद में बड़ी ही मशक्कत से किसी तह कार के दरवाजों व अन्य हिस्सों को हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया।
गुरुवार शाम उग्गरपुर वासी जगत कुशवाहा अपने परिवार के साथ कार से कन्नौज घटियाघाट पर गंगा स्नान करने गए थे। चालक सहित 9 लोग कार में सवार थे। एक्सीडेंट में कार चालक शैलेन्द्र ग्राम मड़ौली व दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें एक 7 वर्षीय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
पढ़ें- बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक्टिवा चालक की मौत, मुकदमा दर्ज