बरेली: ए-1 कोचों में दाग- धब्बों वाले पर्दों से काम चला रहा रेलवे

अमृत विचार, बरेली। मार्च 2020 में कोरोना का संकट शुरू हुआ तो ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। साथ ही बेडरोल ( चादर, तकिया, पर्दे ) की सुविधा को संक्रमण फैलने के डर से बंद कर दिया गया। बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने आदेश दिए तो धीर-धीरे ट्रेनों के अंदर बेडरोल शुरू दिया …
अमृत विचार, बरेली। मार्च 2020 में कोरोना का संकट शुरू हुआ तो ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। साथ ही बेडरोल ( चादर, तकिया, पर्दे ) की सुविधा को संक्रमण फैलने के डर से बंद कर दिया गया। बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने आदेश दिए तो धीर-धीरे ट्रेनों के अंदर बेडरोल शुरू दिया जाने लगा। इज्जतनगर मंडल से चलने वाली तीन ट्रेनों में भी अब यात्रियों को चादर और तकिया देने के साथ पर्दे लगाए जा रहे हैं। मगर इन पर्दों की स्थिति इतनी खराब है कि यात्री आपत्ति जता रहे हैं।
यह है पूरा मामला
इज्जतनगर मंडल से चलने वाली 15056 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस से सफर करने वाली गीता रावत नाम की यात्री ने फोटो ट्वीट कर रेलवे को बताया कि रामनगर से आगरा फोर्ट तक चलने वाली ट्रेन के ए-1 कोच में पर्दों की यह हालत है। रेलवे इतने दयनीय दिन न दिखाए कि लोगों को वीआईपी कोच के अंदर जनरल कोच जैसे हालत लगे। इस ट्वीट के बाद रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस मंडल की प्रमुख ट्रेनों में से एक है।
घटिया और पुराने पर्दे एसी द्वितीय श्रेणी के अंदर लगाए गए। एसी की तीनों श्रेणियों के नाम पर रेलवे मोटा किराया वसूलता है। लिहाजा यात्री की इस तरह की शिकायत भी जायज है। बता दें कि रेलवे का कैरिज एंड वैगन विभाग ट्रेनों में बेडरोल की व्यवस्था करता है। अधिकारियों को मुताबिक मौजूदा समय में मंडल से चलने वाली तीन ट्रेनों त्रिवेणी एक्सप्रेस, काठगोदाम-रानी खेत एक्सप्रेस और रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के अंदर बेडरोल की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों में दूसरे मंडल के स्टेशनों से बेडरोल की सुविधा है।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
यात्री के ट्वीट के बाद अधिकारी पूरे मामले की लीपापोती में लगे हैं। मामला मंडल रेल प्रबंधक तक पहुंचने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि ट्रेन जब आगरा फोर्ट से लौटकर आएगी उसके बाद उक्त कोच के अंदर पर्दों को चेक किया जाएगा। अगर शिकायत सही पाई गई तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल-
रामनगर एक्सप्रेस में खराब पर्दों की शिकायत एक यात्री द्वारा की गई है। ट्रेन आगरा फोर्ट से लौटेगी तो इसकी जांच कराई जाएगी। अगर ट्रेन में खराब और गंदे पर्दे लगाए गए हैं तो संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इज्जतनगर रेल मंडल द्वारा यहां से चलने वाली तीन ट्रेनों के अंदर बेडरोल की सुविधा दी जाती है।
ये भी पढ़ें- बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 202 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 21 ने पढ़ा निकाह