हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी के बेटे और दोस्तों को पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पांच युवकों ने पुलिस कर्मी के पुत्र और उसके दोस्त की पिटाई लगा दी। पुलिस कर्मी ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। धर्मपाल सिंह निवासी आनंद बाग पुलिस विभाग में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पांच युवकों ने पुलिस कर्मी के पुत्र और उसके दोस्त की पिटाई लगा दी। पुलिस कर्मी ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
धर्मपाल सिंह निवासी आनंद बाग पुलिस विभाग में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा कि बीती सात जून को उसका पुत्र हरित सिंह दोस्तों वंश व कार्तिक के साथ गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि पांचों युवकों ने पुलिस कर्मी के पुत्र व उसके दोस्तों से नशा करने के लिए रुपयों की मांग की। जब उन्होंने इंकार किया तो गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। पांचों युवकों ने तीनों को जमकर पीटा। बाद में शोर शराबा होने पर आसपास वाले लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।