भवाली: कैंची धाम में भव्य मेला 15 जून को, दो लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान, होगा रूट डायवर्ट

नैनीताल, अमृत विचार। कैंची धाम मंदिर में हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचते हैं। कोरोना के चलते बीते वर्ष मेले का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष कैंची धाम में 15 जून को पूर्व की भांति मेले का आयोजन …
नैनीताल, अमृत विचार। कैंची धाम मंदिर में हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचते हैं। कोरोना के चलते बीते वर्ष मेले का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष कैंची धाम में 15 जून को पूर्व की भांति मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए तहसील प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुट चुकी है।
कैंची धाम में स्थापना दिवस के अवसर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कोश्या कुटौली के उपजिलाधिकारी राहुल शाह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति, पुलिस व प्रशासन ने निर्णय लिया कि भवाली से मंदिर आने वाले वाहनों को करीब 2 किमी पहले ही रोक दिया जाएगा।
15 जून को स्थापना दिवस के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्जन करने का निर्णय किया है, जिसके तहत 15 जून के दिन हल्द्वानी से अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, निजी वाहन सुबह 5 बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी पोखरा–कशियालेख–शीतला–मोना–ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा को रवाना होंगे।