हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

गुवाहाटी। असम के कामरूप जिले में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनतोली क्षेत्र के किस्मत कथामी गांव में जमीन …
गुवाहाटी। असम के कामरूप जिले में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनतोली क्षेत्र के किस्मत कथामी गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए विवाद के चलते एक समूह ने दूसरे पर लोहे की छड़ों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।
उन्होंने बताया कि घायलों को पहले सोनतोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस का एक दल तैनात किया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने नुपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस दी शिकायत