बाराबंकी: आमने-सामने आए वादी और प्रतिवादी, गंभीर मामलों का हुआ निस्तारण

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुरुवार को कई ऐसे गंभीर मामलों में वादी और प्रतिवादी का आमना-सामना कराया। जिसमें प्राथमिकी दर्ज थी। इस कार्यक्रम में संबंधित थानों के विवेचक भी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने बाराबंकी में यह नया प्रयोग शुरू किया है। जिसमें वादी और प्रतिवादी को एक दूसरे से आमना-सामना कराया जाता …
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुरुवार को कई ऐसे गंभीर मामलों में वादी और प्रतिवादी का आमना-सामना कराया। जिसमें प्राथमिकी दर्ज थी। इस कार्यक्रम में संबंधित थानों के विवेचक भी शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक ने बाराबंकी में यह नया प्रयोग शुरू किया है। जिसमें वादी और प्रतिवादी को एक दूसरे से आमना-सामना कराया जाता है। दोनों अपनी अपनी बात पुलिस अधीक्षक के सामने रखते हैं। यदि उनके बीच कोई गलतफहमी या संवाद हीनता के चलते विवाद चल रहा होता है तो उसका त्वरित निस्तारण भी इसी कार्यक्रम में कर दिया जाता है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस कार्यक्रम के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है यह एक विशेष अभियान है। जिसमें गम्भीर, लम्बित प्रकरणों को सूचीबद्ध कर पुलिस कार्यालय में प्रत्येक गुरूवार को वादी-प्रतिवादी, जांचकर्ता, विवेचक को बुलाकर समीक्षा की जाती है।
आज इस कार्यक्रम में दोनों पक्षों को सुनकर एवं विवेचक और जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी व सभी तथ्यों का अवलोकन कर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। हालांकि उन्होंने इस मामले का खुलासा नहीं किया कि इस कार्यक्रम में किन मामलों का निस्तारण हुआ।
पढ़ें- हल्द्वानी में लिगेसी वेस्ट प्लांट लगाने की तैयारी, कूड़ा निस्तारण के साथ बढ़ेगी निगम की आय