बहराइच: पिकअप ने राहगीरों को रौंदा, दो की मौत, चालक समेत तीन घायल

बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज बस स्टॉप के पास पिकअप ने पैदल जा रहे राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया से जा भिड़ी। मौके पर ही दो राहगीर की मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक समेत तीन घायल हो गए। उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग …
बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज बस स्टॉप के पास पिकअप ने पैदल जा रहे राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया से जा भिड़ी। मौके पर ही दो राहगीर की मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक समेत तीन घायल हो गए। उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर बस स्टॉप के निकट गुरुवार सुबह पांच बजे कुछ राहगीर पैदल जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित पिकअप राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया से जा भिड़ी।
मौके पर ही दो राहगीरों की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, उप निरीक्षक कैसर खां समेत अन्य लोग पहुंचे।
लिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
पढ़ें- बर्लिन में वाहन ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, कई व्यक्ति घायल