बरेली: जिले में अब भी 500 शराब की दुकानों के पास नही हैं फूड लाइसेंस

अमृत विचार, बरेली। सरकार ने देसी, अंग्रेजी शराब के साथ बीयर को भी पेय खाद्य पदार्थ की श्रेणी में लेते हुए संबंधित कंपनियों, वितरकों और दुकानदारों के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया है। आबकारी विभाग से जिले में शराब की दुकानों की लिस्ट लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के …
अमृत विचार, बरेली। सरकार ने देसी, अंग्रेजी शराब के साथ बीयर को भी पेय खाद्य पदार्थ की श्रेणी में लेते हुए संबंधित कंपनियों, वितरकों और दुकानदारों के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया है। आबकारी विभाग से जिले में शराब की दुकानों की लिस्ट लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लाइसेंस बना रहे हैं। आदेश को दो माह बीत चुके हैं मगर सिर्फ 100 शराब की दुकानों के ही फूड लाइसेंस अब तक बने हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभियान में तेजी लाकर ज्यादा से ज्यादा शराब कारोबारियों के लाइसेंस बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
धर्मराज मिश्र, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय-
जिन शराब कारोबारियों के फूड लाइसेंस नहीं बने हैं, वे जून के अंत तक बनवा लें। बिना फूड लाइसेंस के शराब की दुकानें नहीं चलने दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: दीवार गिरने से घायल तीसरे बच्चे ने भी तोड़ा दम
–