मैदान में गर्मी, नैनीताल में चरम पर पर्यटन सीजन

मैदान में गर्मी, नैनीताल में चरम पर पर्यटन सीजन

नैनीताल, अमृत विचार। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी हो जाने से सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन चरम पर पहुंच रहा है। बुधवार को नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावडा रहा। होटल, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट और होम स्टे पर्यटको से पैक रहे। …

नैनीताल, अमृत विचार। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी हो जाने से सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन चरम पर पहुंच रहा है। बुधवार को नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावडा रहा। होटल, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट और होम स्टे पर्यटको से पैक रहे।

भीड़ के चलते नैनीताल के सभी मार्गों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। गाड़ियां कछुआ गति से चलती दिखीं। पिछले एक हफ़्ते से पर्यटन सीज़न में काफी उछाल आया है, जिससे बहुत दिक्कतें भी दिखाई दे रही हैं।

नैनीताल से लगे पर्यटन स्थलों, सरिताताल, वुडलैंड वॉटर फ़ॉल, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नैनीताल की सभी पार्किंग पूरी तरह से फुल
दिखीं। नौकायन के लिए भी पर्यटक अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे। नैनीताल से करीब दो किलोमीटर दूर बारापत्थर में भी घुड़सवारी के लिए भी पर्यटकों की लंबी लाइन दिखी। जू में सबसे ज्यादा पर्यटकों की आवाजाही रही।

ताजा समाचार