मुरादाबाद : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए सजने लगा पंडाल
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दस जून को पंचायत भवन परिसर में गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई जाएगी। इसके लिए परिसर में जिगर मंच के सामने पंडाल सजने लगा है। इसमें शामिल होने के लिए 193 आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। जो मानक पूरा करेंगे उनकी गृहस्थी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दस जून को पंचायत भवन परिसर में गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई जाएगी। इसके लिए परिसर में जिगर मंच के सामने पंडाल सजने लगा है। इसमें शामिल होने के लिए 193 आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। जो मानक पूरा करेंगे उनकी गृहस्थी सामूहिकत मंडप में हिंदू और मुस्लिम होने के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार शादी और निकाह कराया जाएगा।
इसमें विवाहित जोड़े को महिला के नाम से सरकार की ओर से शादी अनुदान के रुप में मिलेगा 35 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। जन प्रतिनिधि और अधिकारी इनका कन्यादान कर उपहार देकर आशीष प्रदान करेंगे। शादी को सकुशल कराने के लिए बुधवार को जिगर मंच के सामने पंडाल लगाने का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के नोडल अधिकारी नगर निगम के महाप्रबंधक जल अरूणेन्द्र कुमार राजपूत का कहना है कि शादी के लिए 193 आवेदन पत्र मिले हैं।सत्यापन में सही मिले आवेदकों को इसमें शामिल किया जाएगा। शादी समारोह के लिए टेंट, खानपान, उपहार, पंडाल, हवन कुंड आदि की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर साधा निशाना