बाराबंकी: चौथे बड़ा मंगल पर भी जगह-जगह लगे भंडारे, मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार

बाराबंकी: चौथे बड़ा मंगल पर भी जगह-जगह लगे भंडारे, मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार

अमृत विचार/बाराबंकी। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा….। ऐसे संगीतमय हनुमत चालीसा और सुंदर कांड से चौथे बड़े मंगल पर शहर से लेकर गांव तक की गलियां गुंजायमान रही। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस की त्रिवेणी में डुबकी लगाते नजर आए। शहर स्थित धनोखर हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन …

अमृत विचार/बाराबंकी। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा….। ऐसे संगीतमय हनुमत चालीसा और सुंदर कांड से चौथे बड़े मंगल पर शहर से लेकर गांव तक की गलियां गुंजायमान रही। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस की त्रिवेणी में डुबकी लगाते नजर आए।

शहर स्थित धनोखर हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों का ताता लगा रहा। इसके साथ ही पूरे जनपद भर में हनुमत प्रेमियों के लिए बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दूग्धेश्वर मंदिर में हनुमान जी का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया।

हैदर गढ़ में नरौली गांव के एसबीएस पब्लिक स्कूल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों ने हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर भंडारे में कढ़ी चावल राजमा का प्रसाद वितरण किया। शहर के विकास भवन मार्ग पर आयोजित भंडारे में पाटेश्वरी सहित अन्य भक्तों ने लोगों को कढ़ी चावल व बूंदी वितरित किया। समाजवादी पार्टी ने भी अपने कार्यालय के सामने भंडारे का आयोजन किया।

पढ़ें-लखनऊ: दो साल बाद फिर शुरू हुआ बड़े मंगल पर भंडारा, जलजीरा पौशाला चला रखा सेहत का ध्यान

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा