बाराबंकी: चौथे बड़ा मंगल पर भी जगह-जगह लगे भंडारे, मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार

अमृत विचार/बाराबंकी। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा….। ऐसे संगीतमय हनुमत चालीसा और सुंदर कांड से चौथे बड़े मंगल पर शहर से लेकर गांव तक की गलियां गुंजायमान रही। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस की त्रिवेणी में डुबकी लगाते नजर आए। शहर स्थित धनोखर हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन …
अमृत विचार/बाराबंकी। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा….। ऐसे संगीतमय हनुमत चालीसा और सुंदर कांड से चौथे बड़े मंगल पर शहर से लेकर गांव तक की गलियां गुंजायमान रही। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस की त्रिवेणी में डुबकी लगाते नजर आए।
शहर स्थित धनोखर हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों का ताता लगा रहा। इसके साथ ही पूरे जनपद भर में हनुमत प्रेमियों के लिए बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दूग्धेश्वर मंदिर में हनुमान जी का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया।
हैदर गढ़ में नरौली गांव के एसबीएस पब्लिक स्कूल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों ने हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर भंडारे में कढ़ी चावल राजमा का प्रसाद वितरण किया। शहर के विकास भवन मार्ग पर आयोजित भंडारे में पाटेश्वरी सहित अन्य भक्तों ने लोगों को कढ़ी चावल व बूंदी वितरित किया। समाजवादी पार्टी ने भी अपने कार्यालय के सामने भंडारे का आयोजन किया।
पढ़ें-लखनऊ: दो साल बाद फिर शुरू हुआ बड़े मंगल पर भंडारा, जलजीरा पौशाला चला रखा सेहत का ध्यान