बहराइच: सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं ग्रामीण

बहराइच। गंदगी से मुक्त कराने के लिए सरकार की ओर से गांव में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने से आज भी उसका प्रयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। प्रदेश सरकार की ओर से एक वर्ष …
बहराइच। गंदगी से मुक्त कराने के लिए सरकार की ओर से गांव में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने से आज भी उसका प्रयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से एक वर्ष पूर्व सभी ग्राम पचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। एक सामुदायिक शौचालय पर 5.5 लाख रुपए का खर्च आया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से जोड़ना और गांव को गंदगी मुक्त बनाना था। लेकिन दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन को सामुदायिक शौचालयों पर लटक रहे ताले आइना दिखा रहे हैं। मिहिपुरवा विकास खंड के अधिकतर ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय में ताला लगा हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन को ब्लॉक के अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं।
इस संबंध में जब ग्राम सभा के प्रधान एवं सचिव से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो किसी का फोन स्विच ऑफ तो किसी का आउट ऑफ नेटवर्क बता रहा है। खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुशवाह का कहना है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पढ़ें- अयोध्या: सहायक विकास अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय केयर टेकर को हटाने के दिए निर्देश, जानें वजह