बाराबंकी: बेखौफ चोरों ने हनुमानगढ़ी से घंटा और पूजा के बर्तन किये पार

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर अंतर्गत शनिवार की रात शेषपुर हकीम गांव के हनुमान मंदिर को अज्ञात बेखौफ चोरों ने अपना शिकार बना लिया। चोर मंदिर में रखी सामग्री सहित मंदिर में लगे सभी घंटे चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी अनिल जब पूजा करने पहुंचे। तो वहां का नजारा देखकर हक्का-बक्का …
बाराबंकी। बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर अंतर्गत शनिवार की रात शेषपुर हकीम गांव के हनुमान मंदिर को अज्ञात बेखौफ चोरों ने अपना शिकार बना लिया। चोर मंदिर में रखी सामग्री सहित मंदिर में लगे सभी घंटे चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी अनिल जब पूजा करने पहुंचे। तो वहां का नजारा देखकर हक्का-बक्का रह गए। पुजारी के मुताबिक चोरी गई घंटों की कीमत ₹20000 से अधिक हैं।
मंदिर के पुजारी अनिल कुमार ने बताया कि देर शाम मंदिर से सिंगार पूजा करने के बाद घर चला गया था। सुबह जब मंदिर आया तो मंदिर में रखी सामग्री सहित मुख्य घंटा व 10 पीतल की घंटियां गायब थी। जिसकी सूचना मैंने तत्काल मंदिर कमेटी को दे दी। पिछले वर्ष मार्च महीने में अज्ञात चोर मंदिर के घंटे सामग्री उठा ले गए थे। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इस बार भी पुलिस हमसे ही चोरों का पता पूछ रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर ने बताया कि शेषपुर हकीम गांव के हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना आई थी। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मंदिर पुजारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दो हफ्ते पहले कुर्सी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मजरे दरांवा गांव में ब्रह्मदेवन मंदिर के पुजारी की हत्या कर पचास हजार के कीमती घंटे चोरी कर ले गए थे। जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन अभी तक की गई कार्रवाई में पुलिस बेखौफ चोरों तक पहुंचने में असफल रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बेनीगंज में बेखौफ चोरों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर की लूटपाट, इलाके में दहशत