बरेली: डीएम के पास पहुंचा डिप्टी आरएमओ से 2.76 लाख की वसूली का मामला

बरेली: डीएम के पास पहुंचा डिप्टी आरएमओ से 2.76 लाख की वसूली का मामला

बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर क्षेत्र के लोग किसी न किसी वजह से इतने पीड़ित हैं कि शनिवार को भीषण गर्मी होने के बावजूद जब उन्हें मालूम हुआ कि जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण शिकायतें सुन रहे हैं तो वे तहसील पहुंच गए। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 115 लोगों ने शिकायतें …

बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर क्षेत्र के लोग किसी न किसी वजह से इतने पीड़ित हैं कि शनिवार को भीषण गर्मी होने के बावजूद जब उन्हें मालूम हुआ कि जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण शिकायतें सुन रहे हैं तो वे तहसील पहुंच गए। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 115 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़ी थीं। सबसे बड़ी शिकायत खाद्य विभाग के डिप्टी आरएमओ के विरुद्ध पहुंची।

संजय नगर के अशोक विहार निवासी एवं चौकीदार रूम सिंह ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उप श्रमायुक्त ने रूम सिंह बनाम रीजनल फूड कंट्रोलर मामले में सुनवाई करते हुए 23 मई 2014 को डिप्टी आरएमओ के विरुद्ध आरसी काटी थी लेकिन वसूली अभी तक नहीं हुई। पीड़ित ने डिप्टी आरएमओ से 2.76 लाख रुपये की वसूली कराने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को वसूली प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रकरण में डिप्टी आरएमओ का कहना है कि यह पुराना मामला है। बेवजह नाम केस में शामिल किया गया। उच्चाधिकारियों के समक्ष मामला रखेंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में मोहनपुर के कमरुद्दीन ने 1971 में प्रधान द्वारा आवंटित आवासीय प्लाट पर कब्जा होने, मिर्जापुर पचदौराकाल के अहमद शहीद ने खेती की जमीन पर कब्जा कर खपरैल डालने, पीपलसाना चौधरी के रितेश ने नानी द्वारा दिए गए 64 वर्ग गज के मकान को कब्जाने व विरोध पर मारपीट करने की शिकायत की।

ग्राम शाहपुर डाडी के सीताराम ने लेखपाल पर साठगांठ कर उसकी भूमि का पट्टा कराकर कब्जा कराने, चक महमूद पुराना शहर के छैल बिहारी मौर्य ने दीवार तोड़कर उसकी भूमि पर जबरन कबाड़ रखने और धमकाने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता राम मोहन पुत्र ने बताया कि सावित्री रोड गली नंबर-2, जागृति नगर करगैना रोड अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। जहां पानी भरा है। निकलने में परेशानी हो रही है।

अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील यादव, तहसीलदार अनिल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, डीआईओएस मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सांड़ बच्चों और बड़ों पर हो जाते हैं हमलावर
शिकायतकर्ता तुलसी राम शर्मा, ब्रजेश गंगवार, वीरेंद्र, ग्राम सफरी विकासखंड भोजीपुरा ने बताया कि गांव में आवारा पशुओं का आतंक है। सांड़ बच्चों व व्यक्तियों को देखकर हमलावर हो जाते हैं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को गोशाला में भिजवाएं। अमलोनीपुर निवासी पर्वत सिंह ने बताया कि गांव में आने जाने के चकरोड पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: दलित समाज के पांच सदस्यों को किया गया सम्मानित

 

 

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश