गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 89.23% लड़कियां पास

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 89.23% लड़कियां पास

अहमदाबाद। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वी कक्षा के सामान्य प्रवाह की परीक्षा में इस बार 86.91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले 12 वर्ष का सबसे बेहतर परिणाम है। छात्राओं ने इस बार भी बाज़ी मारी है और उनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 89.23 है जो छात्रों के 84.67 …

अहमदाबाद। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वी कक्षा के सामान्य प्रवाह की परीक्षा में इस बार 86.91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले 12 वर्ष का सबसे बेहतर परिणाम है। छात्राओं ने इस बार भी बाज़ी मारी है और उनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 89.23 है जो छात्रों के 84.67 प्रतिशत की तुलना में क़रीब पांच प्रतिशत अधिक है।

सबसे बेहतर परिणाम आदिवासी बहुल डांग ज़िले का 95.41 प्रतिशत और सबसे कमज़ोर वडोदरा का 76.49 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने आज यह परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस सम्बंध में जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस परीक्षा में कुल चार लाख 22 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- गूगल ने डूडल बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को किया याद, जानें महान वैज्ञानिक के बारे में जिनके फैन थे आइंस्टीन