French Open 2022 : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चोटिल होकर कोर्ट छोड़ा, राफेल नडाल 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2022 में सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ खेला। यह मैच काफी रोमांचक रहा। दुर्भाग्यवश बीच मैच में ही ज्वेरेव फिसलकर गिर गए और चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर …
नई दिल्ली। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2022 में सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ खेला। यह मैच काफी रोमांचक रहा। दुर्भाग्यवश बीच मैच में ही ज्वेरेव फिसलकर गिर गए और चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर बाहर ले जाया गया। ज्वेरेव इसके बाद कोर्ट पर वापसी नहीं कर सके और उन्हें रिटायर घोषित कर नडाल को फाइनल का टिकट मिल गया।
?#RolandGarros pic.twitter.com/92f8AhegIQ
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 3, 2022
दरअसल, मैच में पहला सेट नडाल ने टाई-ब्रेकर के बाद 7-6 से जीत लिया था। दूसरा सेट भी नडाल और ज्वेरेव के बीच 6-6 से बराबरी के बाद टाई-ब्रेकर में ही गया था। इसी दौरान बॉल रिसीव करते वक्त ज्वेरेव फिसलकर गिर गए। उन्हें तुरंत बाहर ले जाया गया. कुछ देर बाद ज्वेरेव ने वापसी तो की, लेकिन वह बैसाखी के सहारे आए। अब फ्रेंच ओपन में मेन्स सिंगल्स का फाइनल 5 जून को खेला जाएगा। इसमें नडाल की टक्कर क्रोएशिया के नॉर्वे के कैस्पर रुड से होगा।
Sunday is set ?#RolandGarros pic.twitter.com/tDDpsvP01O
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 3, 2022
ने अब तक 21 ग्रेंड स्लैम जीते
- फ्रेंच ओपन- 13
- यूएस ओपन – 4
- ऑस्ट्रेलियन ओपन-2
- विंबलडन – 2
सिलिच को हराकर रूड पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में
पेरिस। कैस्पर रूड किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में 2014 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 3 . 6, 6 . 4, 6 . 2, 6 . 2 से हराया । आठवीं वरीयता प्राप्त रूड 23 वर्ष के हैं और अब तक किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंचे थे । उनके पिता 1991 से 2001 तक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थे । रूड ने 2020 की शुरूआत से अब तक क्लेकोर्ट पर 66 मैच और सात खिताब जीते हैं । अब उनके कैरियर की सबसे कठिन चुनौती उनके सामने हैं चूंकि रविवार को फाइनल में 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफेल नडाल से सामना होगा । रूड स्पेन में नडाल की टेनिस अकादमी में ही अभ्यास करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं । रूड और सिलिच के बीच सेमीफाइनल मैच दस मिनट तक बाधित रहा था जब तीसरे सेट में एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस आया था ।
ये भी पढ़ें : दीपक चाहर को बहन मालती ने दी हनीमून पर जाने की सलाह, मजाकिया अंदाज में कही ये बात