बहराइच: नगर पालिका में गंदगी पर सफाईकर्मी निलंबित, वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोका

बहराइच: नगर पालिका में गंदगी पर सफाईकर्मी निलंबित, वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोका

नानपारा/बहराइच। नगर के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ने गुरुवार को औचक छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान काफी गंदगी मिली। जिस पर सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि गैर हाजिर वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। एसडीएम की इस कार्यवाई से ने कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही। …

नानपारा/बहराइच। नगर के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ने गुरुवार को औचक छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान काफी गंदगी मिली। जिस पर सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि गैर हाजिर वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। एसडीएम की इस कार्यवाई से ने कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।

स्वच्छ भारत मिशन,साफ सफाई और कार्य में हीलाहवाली को लेकर एसडीएम अजीत परेश को आदर्श नगर पालिका की शिकायत मिल रही थी। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ने गुरुवार नगर पालिका परिषद नानपारा पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की। काफी गंदगी मिलने पर चपरासी ब्रजमोहन को निलंबित कर दिया। जबकि कई दिनों से उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर न होने और अनुपस्थिति पाए जाने पर लिपिक अरशद सिद्दीकी व सफाई नायक विशाल का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। अन्य कर्मचारियों को कार्यप्रणाली सुधारने की हिदायत दी।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में गंदगी पाए जाने पर चपरासी बृजमोहन को निलंबित कर दिया गया है वह कई दिनों से उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर न मिलने व आज अनुपस्थित बनने पर सफाई नायक विशाल व लिपिक अरशद सिद्धकी उर्फ राजू का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिस पर कार्यवाई उसी को सौंपी जांच

उप जिलाधिकारी ने चपरासी बृजमोहन को निलंबित करते हुए बृजमोहन की जांच लिपिक अरशद सिद्दीकी को सौंपी है। एसडीएम ने लिपिक अरशद सिद्दीकी को अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोका है। इसको लेकर लोगों में चर्चा है।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: मंडलीय अस्पताल में सफाईकर्मी ने वॉशरूम में गर्भवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू