चंपावत उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मिले महज 3233 वोट, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी भी नहीं ला सके 500 वोट

हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत उपचुनाव में जनता ने भाजपा उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खुलकर विश्वास जताया है। जनता का यह विश्वास ही है कि पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से हुई जीत ने कांग्रेस समेत अन्य तीन प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त करा दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिले मतों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत उपचुनाव में जनता ने भाजपा उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खुलकर विश्वास जताया है। जनता का यह विश्वास ही है कि पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से हुई जीत ने कांग्रेस समेत अन्य तीन प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त करा दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिले मतों की बात करें तो ईवीएम मतों की संख्या 57268 तो पोस्टल वोट 990 मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को ईवीएम पर 3147 तो पोस्टल पर 86 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट को ईवीएम पर 409 तो पोस्टल बैलेट पर सिर्फ चार मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को ईवीएम पर 399 तो पोस्टल बैलेट पर महज तीन वोट मिले। बात अगर नोटा की करें तो ईवीएम पर 372 वहीं पोस्टल बैलेट पर पांच वोट मिले। उपचुनाव में कुल 61595 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले मतपत्रों की हुई गणना
जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले मतपत्रों की गणना की गई। लगभग एक घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए थे। एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात थे। 13 चरणों में हुई मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसदी के अधिक मतदान हुआ था।