ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक और कर्नल की मौत, 15 दिन में दूसरा मामला

ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक और कर्नल की मौत, 15 दिन में दूसरा मामला

तेहरान। ईरान ने शुक्रवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले कुद्स फोर्स के एक और कर्नल की मौत होने की जानकारी दी। कुद्स फोर्स ईरान के विदेश में चलने वाले अभियानों को संभालता है और बीते दो सप्ताह में इस इकाई के किसी वरिष्ठ अधिकारी की मौत का यह दूसरा मामला है। अज्ञात …

तेहरान। ईरान ने शुक्रवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले कुद्स फोर्स के एक और कर्नल की मौत होने की जानकारी दी। कुद्स फोर्स ईरान के विदेश में चलने वाले अभियानों को संभालता है और बीते दो सप्ताह में इस इकाई के किसी वरिष्ठ अधिकारी की मौत का यह दूसरा मामला है।

अज्ञात अधिकारी के हवाले से ईरान की आधिकारिक संवाद एजेंसी ने बताया कि कर्नल अली इस्माइलजादा की तेहरान से करीब 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित कराज शहर में कुछ दिनों पहले ‘‘उनके आवास पर हुई घटना में’’ मौत हो गई। एजेंसी ने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन हत्या की खबरों से इनकार किया।

एक अन्य समाचार चैनल, जिसे रिवोल्यूशनरी गार्ड के करीब माना जाता है, ने बताया कि इस्माइलजादा की मौत घर की छत या बालकनी से गिरने के कारण हुई। उल्लेखनीय है कि मई में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कर्नल हसन सैय्यद खोदेई की तेहरान में उनके आवास के सामने हत्या कर दी थी। खोदेई को इस हमले में पांच गोलियां लगी थीं। ईरान ने इस हत्या के लिए अमेरिका और इजराइल सहित उनके सहयोगी देशों को जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी पढ़ें:- रूस पर लगे प्रतिबंधों से पश्चिमी कंपनियों ने किया किनारा, मॉल में ग्राहकों की संख्या घटी

ताजा समाचार

बदायूं: दूध के 12 हजार रुपये की उधारी के लिए की थी दूधिया की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट
Chitrakoot: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बवाल; कई छात्र घायल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पुनर्मूल्यांकन में मनमानी करने का आरोप
कासगंज: हाईस्कूल का 92.62, इंटरमीडिएट में 81.57 फीसद रहा बोर्ड परीक्षा का परिणाम
पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह का Concert हुआ रद्द, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सिंगर ने लिया फैसला 
सिंधु जल संधि पर रोक से भारत के इन राज्यों को होगा लाभ, बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान