दीपक चाहर की नहीं, बल्कि इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचे केएल राहुल, खुद शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ आगरा में सात फेरे लिए। दीपक की शादी में कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हुए, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल दीपक चाहर की शादी में नहीं, बल्कि बहरीन के लिए खेलने वाले अपने दोस्त क्रिकेटर …
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ आगरा में सात फेरे लिए। दीपक की शादी में कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हुए, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल दीपक चाहर की शादी में नहीं, बल्कि बहरीन के लिए खेलने वाले अपने दोस्त क्रिकेटर डेविड माथिअस (David Mathias) की शादी में शामिल हुए।
केएल राहुल ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘भाई की शादी’ इस पोस्ट से पता चलता है कि केएल राहुल डेविड को भाई से कम नहीं मानते हैं। राहुल की इस पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने भी कमेंट किया।
क्रिकेटर डेविड माथिअस का जन्म 20 मार्च 1991 को कर्नाटक के अवाली में हुआ था। उन्होंने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है। इसी दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ भी क्रिकेट खेला था। तभी दोनों अच्छे दोस्त भी बने थे। डेविड अब बहरीन के लिए क्रिकेट खेलते हैं। डेविड माथिअस ने बहरीन के लिए साल 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। डेविड मथिआस ने चार मैचों में 119 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज SUV कार, कीमत जान चौक जाएंगे आप