वर्चुअल संवाद के जरिये मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव की गुड़िया से कहा पढ़ाई जरूर करो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वर्चुअल संवाद के जरिये गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बात की । इस दौरान सीएम योगी ने उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक की रहने वाली कुष्ठरोग पीड़ित गुड़िया से भी बात की। गुड़िया से बात करते हुए सीएम योगी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल …
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वर्चुअल संवाद के जरिये गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बात की । इस दौरान सीएम योगी ने उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक की रहने वाली कुष्ठरोग पीड़ित गुड़िया से भी बात की। गुड़िया से बात करते हुए सीएम योगी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसको लेकर बात की। सीएम योगी से बात कर गुड़िया खुश हुई।
गुड़िया ने बताया की मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ मिलने के लिए पूछा है, हमें मुख्यमंत्री से बात करके बहुत अच्छा लगा। आपको बता दें की उन्नाव के नवाबगंज ब्लाक के रायपुर खैलामऊ की गुड़िया से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद किया। सीएम योगी ने गुड़िया से सीधे संवाद में सवाल पूछा आवास मिला, इज्जत घर मिला दोनों के लिए कितना पैसा मिला था ? सीएम योगी ने सीधे संवाद में पूछा की आयुष्मान कार्ड मिला और किन किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गुड़िया ने सीएम योगी को वर्चुअल संवाद के जरिये बताया कि योजनाओं का लाभ मिला है।
वहीं सीएम योगी ने गुड़िया से पढ़ाई को लेकर सवाल किया जिस पर गुड़िया ने पढ़ाई नहीं करने की बात बताई। इस पर सीएम योगी ने गुड़िया से पढ़ाई करने की सलाह दी। वहीं सीएम योगी ने गुड़िया को बताया की आयुष्मान कार्ड से जहां भी चाहोगी पांच लाख तक का इलाज करा सकती हो। वहीं गुड़िया ने बताया की मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ मिलने के लिए पूछा है, हमें मुख्यमंत्री से बात करके बहुत अच्छा लगा।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी से बोला बीएसएफ जवान- मेरी हत्या कराकर…मेरी नौकरी हथियाना चाहता है बेटा