गौतम बुद्ध नगर: पीजीआईसीएच में दुर्लभ हर्निया की दूरबीन विधि से हुई सर्जरी

गौतम बुद्ध नगर: पीजीआईसीएच में दुर्लभ हर्निया की दूरबीन विधि से हुई सर्जरी

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित पीजीआईसीएच में डाक्टरों की टीम ने एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के हर्निया का आपरेशन दुरबीन विधि से किया है। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है। बताया जा रहा है कि बच्चों में होने वाली यह हर्निया काफी दुर्लभ है।विशेषज्ञों की माने तो बच्चों में होने …

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित पीजीआईसीएच में डाक्टरों की टीम ने एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के हर्निया का आपरेशन दुरबीन विधि से किया है। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है। बताया जा रहा है कि बच्चों में होने वाली यह हर्निया काफी दुर्लभ है।विशेषज्ञों की माने तो बच्चों में होने वाली हार्निया के कुल मामलों में इस तरह की हार्निया 0.4 से 0.5 प्रतिशत ही पायी जाती है।

दरअसल, बच्चे को करीब 6 दिनों से पेट फूलने की समस्या थी, जिसके चलते परिजनों ने बच्चे को जीआईएमएस में भर्ती कराया था,जहां से बच्चे को आपात स्थिति में पीजीआईसीएच के लिए रेफर कर दिया गया, पीजीआईसीएच की इमरजेंसी में डाक्टरों ने बच्चे की जांच की,जिसके बाद पता चला कि बच्चे को दाहिने तरफ कि इंग्वाइनल हर्निया है ,आमतौर पर हर्निया का केस छोटी आंत में देखा जाता है लेकिन इस मामले में मरीज का बड़ी आंत के सीकम का हिस्सा अटका हुआ था और उसे सर्जरी की आवश्यकता थी।

चिकित्सकों ने इस मामले में बिना देर किये बच्चे की दुरबीन विधि से सर्जरी कर उसको स्वस्थ जीवन देने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। नोएडा में स्थित पीजीआईसीएच के निदेशक प्रो.अजय सिंह ने बताया है कि बड़ी आंत में हार्निया होना दुर्लभ किस्म की बीमारी है। इसी वजह से बच्चे की सर्जरी दुरबीन विधि से की गयी।

यह भी पढ़ें:-वजन कम करने के लिए कन्नड़ एक्ट्रेस Chetna Raj ने कराई प्लास्ट‍िक सर्जरी, हुई मौत