हल्द्वानी: कमजोर पंप ने बढ़ा दिया दो घंटे अतिरिक्त बिजली का खर्च

हल्द्वानी, अमृत विचार। लामाचौड़ के साथी फार्म का नलकूप अभी भी समस्या बना हुआ है। इसे ठीक कर चालू तो कर दिया गया है, लेकिन अब यह जल संस्थान का बिजली का खर्च बढ़ा रहा है। जो पंप मोटर में डाली गई है, उससे ओवर हेड टैंक में पानी भरने में दो घंटे से भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लामाचौड़ के साथी फार्म का नलकूप अभी भी समस्या बना हुआ है। इसे ठीक कर चालू तो कर दिया गया है, लेकिन अब यह जल संस्थान का बिजली का खर्च बढ़ा रहा है। जो पंप मोटर में डाली गई है, उससे ओवर हेड टैंक में पानी भरने में दो घंटे से भी ज्यादा अतिरिक्त समय लग रहा है। इससे बिजली का खर्च भी बढ़ रहा है और कई बार टैंक भी पूरा नहीं भर पाता है। विभाग नियमित सप्लाई सुचारू होने के बाद फिर से नलकूप को दुरुस्त करने का काम करेगी।
स्टेबलाइजर ठीक नहीं होने की वजह से हाईवोल्टेज आने पर पिछले गुरुवार को साथी फार्म के नलकूप की मोटर खराब हो गई थी। इस नलकूप से फतेहपुर, जयपुर पारली, गुजरौला गांव, लामाचौड़, लामाचौड़ खास आदि क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को पानी की सप्लाई होती है। दो दिन पहले ही मोटर को ठीक किया जा सका है। एई रामेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि इस नलकूप से ढाई सौ किलोलीटर क्षमता का टैंक भरा जाता है। पहले चार घंटे में यह टैंक भर जाता था, अब टैंक भरने में छह घंटे लग रहे हैं। पंप को बदलकर इसे ठीक किया जाएगा।