केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को राजनीतिक पूर्वाग्रह के बिना लागू किया: उद्धव ठाकरे

केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को राजनीतिक पूर्वाग्रह के बिना लागू किया: उद्धव ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र और राज्य द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में 40 प्रतिशत का योगदान देता है और महाराष्ट्र सरकार ने …

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र और राज्य द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में 40 प्रतिशत का योगदान देता है और महाराष्ट्र सरकार ने अपने प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि ये योजनाएं तालुका और ग्राम स्तर तक पहुंचें।

ठाकरे ने कहा कि कतार में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए सभी योजनाओं को पूरी लगन के साथ लागू किया गया है। ठाकरे ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाख घर बनाए गए हैं जबकि इस योजना के तहत पांच लाख और घर बनाए जा रहे हैं।

ठाकरे ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए 3,500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए। सीएमओ ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 19 लाख परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं और इस योजना के लिए 1,900 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें- मोदी के नेतृत्व में देश ने तेज गति से तरक्की कीः जयराम ठाकुर

 

 

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में