विफलताओं को छिपाने के लिये मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती सरकार: हम्माम वहीद

विफलताओं को छिपाने के लिये मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती सरकार: हम्माम वहीद

बाराबंकी। आज जिला कांग्रेस मुख्यालय बाराबंकी में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन करने आए कार्यक्रम के प्रभारी प्रवक्ता हम्माम वहीद ने बताया कि ‘‘यंग इंडिया के बोल’’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह …

बाराबंकी। आज जिला कांग्रेस मुख्यालय बाराबंकी में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन करने आए कार्यक्रम के प्रभारी प्रवक्ता हम्माम वहीद ने बताया कि ‘‘यंग इंडिया के बोल’’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है।

जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही हैं। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं। सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही हैं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सिकंदर रिजवी ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं में मौजूदा चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी और वह उन चुनौतियों के बारे में मुखर होकर जनमानस के बीच अपनी बात रखेंगे। प्रदेश महासचिव शकील अंसारी ने कहा निःसंदेह युवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिला कांग्रेस मुख्यालय में आयेाजित इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सिकंदर रिजवी सुभम बाल्मिकी, रवि बाल्मिकी,महेश यादव, रामू यादव,सत्यम वाल्मीकि, शेबू खान, जैद खान, शौकत मियां आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-मोदी सरकार के 8 साल, जाति, परिवार, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति पर विकासवाद की जीत के: नड्डा