Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद Mika Singh ने पोस्ट शेयर कर बयां किया अपना दर्द, कहा- आज मुझे शर्म…

मुंबई। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीती दोपहर यानी 29 मई को कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली माकरकर हत्या कर दी। सिंगर की मौत ने उनके फैंस समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स को हिलाकर रख दिया है। सभी उनकी मौत पर अपना दुख जाहिर कर रहा है। इसी बीच फेमस सिंगर …
मुंबई। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीती दोपहर यानी 29 मई को कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली माकरकर हत्या कर दी। सिंगर की मौत ने उनके फैंस समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स को हिलाकर रख दिया है। सभी उनकी मौत पर अपना दुख जाहिर कर रहा है।
इसी बीच फेमस सिंगर मीका सिंह ने शर्मनाक बताते हुए शोक जताया। मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए सिंगर संग एक तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में कड़े शब्दों में इस पूरी वारदात की निंदा की है।
तस्वीर शेयर करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है। सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय… उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था… @sidhu_moosewala पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। #Punjabsarkar से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल दहला देने वाला।
वहीं वीडियो शेयर करते हुए मीका ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे।आप बहुत जल्दी चले गए। लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे जो आपने हिट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है। मैं और आपके फैंस आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे। सतनाम वाहेगुरू।
पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे किसका हाथ? सामने आया बड़ा सच