बरेली: गंगाशील क्रिकेट क्लब ने 50 रन से जीता अंडर-14 टूर्नामेंट
बरेली, अमृत विचार। गंगाशील बरेली अंडर14 क्रिकेट लीग का शनिवार को डा. सीके गुप्ता मेमोरियल स्टेडियम में आयोजन किया गया। इस दौरान गंगाशील क्रिकेट अकादमी एक्स-1 व एसआरएमएस टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गंगाशील क्रिकेट अकादमी एक्स-1 की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में दस विकेट खोकर …
बरेली, अमृत विचार। गंगाशील बरेली अंडर14 क्रिकेट लीग का शनिवार को डा. सीके गुप्ता मेमोरियल स्टेडियम में आयोजन किया गया। इस दौरान गंगाशील क्रिकेट अकादमी एक्स-1 व एसआरएमएस टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गंगाशील क्रिकेट अकादमी एक्स-1 की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में दस विकेट खोकर 179 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी एसआरएमएस की टीम ने 25 ओवर में दस विकेट खाेकर 120 रन ही बना सकी। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब गंगाशील क्रिकेट अकादमी के मुनीष वर्मा को दिया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति से विवाद होने पर महिला ने लगाई फांसी