बरेली: बच्चों के उत्पीड़न या बाल विवाह का पता चले तो दें जानकारी

अमृत विचार, मीरगंज। बाल संरक्षण समिति को सक्रिय और मजबूत बनाने में सहयोग करें और कहीं से भी बच्चे के उत्पीड़न या बाल विवाह की जानकारी आए तो समिति को जरूर बताएं। यह बात बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता ने कही। वे शुक्रवार को मीरगंज में बैठक को संबाेधित कर रहीं थी। टीआरपी नया …
अमृत विचार, मीरगंज। बाल संरक्षण समिति को सक्रिय और मजबूत बनाने में सहयोग करें और कहीं से भी बच्चे के उत्पीड़न या बाल विवाह की जानकारी आए तो समिति को जरूर बताएं। यह बात बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता ने कही। वे शुक्रवार को मीरगंज में बैठक को संबाेधित कर रहीं थी।
टीआरपी नया सवेरा से जीशान अंसारी ने ब्लॉक मीरगंज में श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलाई जा रही नया सवेरा योजना के अंतर्गत 9 ग्राम पंचायत को बालश्रम मुक्त घोषित करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और ब्लॉक स्तर पर बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत करने का प्रस्ताव रखा गया। इसे समिति के सदस्यों ने सहमति से पारित भी किया। कार्यक्रम में, डॉ अमित , मनीष अग्रवाल आसिम अली, राजेश मिश्रा एआरपी मीरगंज, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पहले फजीहत कराई और अब 10 अस्पतालों पर सील लगाई