IPL 2022 : एलिमिनेटर मैच क्यों हारी लखनऊ सुपर जायंट्स, केएल राहुल ने खुद बताई वजह
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मैच में हारकर बाहर हो गई है। लखनऊ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रनों से करारी शिकस्त दी। एलिमिनेटर मैच हार के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘यह बात …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मैच में हारकर बाहर हो गई है। लखनऊ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रनों से करारी शिकस्त दी। एलिमिनेटर मैच हार के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘यह बात सभी जानते हैं कि हम यह मैच क्यों नहीं जीत सके। मैदान पर हमने कई गलतियां कीं। आसान कैच छोड़े, जिसने मैच पर बड़ा असर डाला। रजत पाटीदार ने जो पारी खेली, वह सबसे बड़ा फर्क रही। जब कोई टॉप ऑर्डर बैटर अच्छी पारी खेलता है, तो टीम जीतती ही है। उन्होंने मैदान पर शानदार फील्डिंग की, जबकि हम इसमें बेहद खराब रहे।
Grateful for the game, grateful for the support! Check out Skipper's thoughts on today's eliminator? See you next season! ?#AbApniBaariHai? #IPL2022 ? #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/hyqA7tnXm8
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2022
उन्होंने कहा की ‘हम यहां से कई सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने कई सारी गलतियां कीं, लेकिन हम इससे सीखेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। यह एक यंग टीम है। मोहसिन खान ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। यह उनका पहला सीजन है और इसमें इतना शानदार प्रदर्शन करना खास है। वह अगले साल स्पीड बढ़ाकर और खुद को बेहतर बनाकर वापसी करेंगे।
?#AbApniBaariHai? #IPL2022 ? #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/77yraQ4RUm
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2022
क्वालिफायर-2 में आमने-सामने होंगे आरसीबी-राजस्थान रॉयल्स
खिताब के लिए आरसीबी की अगली टक्कर क्वालिफायर-2 में 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगी। ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।
आरसीबी ने लखनऊ टीम को 14 रनों से हराया
एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी ने चार विकेट गंवाकर 207 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 54 बॉल पर 112 रनों की पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी और 14 रनों से यह मैच गंवा दिया। कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए। रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें : 2007 में ही खत्म हो जाता वीरेंद्र सहवाग का करियर, अनिल कुंबले ने दिया था मौका