बरेली: ऐसे चला निर्माण तो गुम हो जाएगी जिला अस्पताल की मुख्य सड़क

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम शहर को स्मार्ट बना रहा है। जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इससे अस्पताल की मुख्य सड़क संकरी होती जा रहा है। मरीज और तीमारदारों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में सोमवार से मरीजों की भीड़ जुटना शुरू होती है। मुख्य सड़क …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम शहर को स्मार्ट बना रहा है। जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इससे अस्पताल की मुख्य सड़क संकरी होती जा रहा है। मरीज और तीमारदारों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में सोमवार से मरीजों की भीड़ जुटना शुरू होती है।
मुख्य सड़क के पास ही पार्किंग बनी हुई है। ऐसे में किराया वसूली को लेकर पार्किंग संचालक भी वाहनों को रास्ते में रोक देता है। इस दौरान कोई एंबुलेंस मरीज लेकर इधर से गुजरती हैं तो रास्ता संकरा होने के चलते जाम में फंस जाती हैं। प्रबंधन के अनुसार अभी फुट ओवरब्रिज निर्माण में लंबा समय लगेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन