औरंगाबाद: अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 70 लोग गिरफ्तार

औरंगाबाद: अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 70 लोग गिरफ्तार

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 …

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है।झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

मिश्र ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 500 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया गया है और भारी मात्रा में जब्त जावा महुआ को विनष्ट किया गया है ।उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। विशेष अभियान में 12 से अधिक पुलिस टीमों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- NIA कोर्ट में बहस पूरी, थोड़ी देर में यासीन मलिक की सजा का होगा एलान