हल्द्वानी: फ्लाईओवर बनाने को तीन कंपनियों ने सौंपी रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग की ओर से कालाढूंगी, नैनीताल, मुखानी व रामपुर रोड में जाम से निजात दिलाने के लिए चार फ्लाईओवर बनाए जाने है। इसके लिए तीन निजी कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब विभाग तीनों कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर फिजिबिलिटि टेस्ट के लिए प्रशासन से बजट जारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग की ओर से कालाढूंगी, नैनीताल, मुखानी व रामपुर रोड में जाम से निजात दिलाने के लिए चार फ्लाईओवर बनाए जाने है। इसके लिए तीन निजी कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब विभाग तीनों कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर फिजिबिलिटि टेस्ट के लिए प्रशासन से बजट जारी करने को प्रस्ताव भेजेगा।
शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसमें प्रमुख क्षेत्र कालाढूंगी चौराहा, मुखानी चौराहा, नैनीताल रोड व रामपुर रोड शामिल है। इसमें लोक निर्माण विभाग की ओर से चार फ्लाईओवर बनाए जाने प्रस्तावित थे, जिसको लेकर पांच निजी कंपनियों ने फ्लाईओवर बनाने के लिए आवेदन किया था। हाई कोर्ट में मामला जाने के बाद कंपनियों से कुछ मानकों पर रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें से तीन कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट लोनिवि को भेज दी है।
इनमें दिल्ली की पार्क प्रोजेक्ट कंसलटेंसी, फरीदाबाद की क्राफ्ट कंपी व हरियाणा की हॉलटेक कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अब लोनिवि इन तीनों कंपनियों के रिपोर्ट के आधार पर किसी एक कंपनी को फ्लाईओवर बनाने का काम सौंपेगा, जिसके बाद एक डीपीआर बनाकर प्रसाशन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद फ्लाईओवर का फिजिबिलिटी टेस्ट शुरू हो जाएगा।
पहले मानकों के आधार पर किसी एक कंपनी को चुना जाएगा। अगर मानक सभी के पूरे पाए गए तो जिस भी कंपनी का बजट सबसे कम होगा उसको काम सौंपा जाएगा।
-अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता, लोनिवि