ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, मंगलवार को आएगा फैसला

वाराणसी। जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ज्ञानवापी मामले की आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं, अब कल आदेश आएगा। बता दें, आज की सुनवाई में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को कोर्ट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। …
वाराणसी। जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ज्ञानवापी मामले की आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं, अब कल आदेश आएगा।
बता दें, आज की सुनवाई में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को कोर्ट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। कोर्ट कर्मचारियों ने कहा है केवल उन्हें ही इजाजत दी जाएगी जिनका नाम वकालतनामे में होगा।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट रूम में दोनों पक्षों के वकील समेत 23 लोग थे। ज्ञानवापी मामले में जिला जज में 23 लोगों में 5 में से 4 याचिकाकर्ता कोर्ट रूम में थे। इनमें लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठ मौजूद थे।